जमशेदपुर, मार्च 5 -- जमशेदपुर। सलगाजुड़ी और आसानबनी स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर अज्ञात 60 वर्षीय महिला की बुधवार सुबह मौत हो गई। लाइन ड्यूटी कर्मचारियों में शव को लेकर अफरातफरी मची थी। टाटानगर के स्टेशन मास्टर ने रेल पुलिस को सूचना देकर लाइन से शव को हटवाया। मंगलवार को भी एक अज्ञात पुरुष की जुगसलाई के पास ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। रेल पुलिस के अनुसार दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन दोनों की पहचान नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...