मथुरा, दिसम्बर 13 -- बाद रेलवे यार्ड में ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है। बाद रेलवे यार्ड में खम्बा संख्या 1395/02 के निकट वृद्ध का शव पड़ा होने सूचना जीआरपी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह को मिली। मृतक ने सफेद कुर्ता धोती, काली जेकेट व स्वेटर पहने हुए था। आस पास के लोगों को शव की पहचान के लिए बुलाया गया, लेकिन कोई भी मरने वाले की पहचान नही कर सका। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...