आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की सुबह युवक ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। युवक साइकिल से रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा था। साइकिल खड़ी कर आसपास टहल रहा था। करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन के पहुंचने पर वह सामने कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस युवक के पहचान के प्रयास में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...