समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- उजियारपुर। समस्तीपुर रोसड़ा रेलखंड के अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से कट कर एक अज्ञात युवक का सर धर से अलग हो गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नही हो पाई थी। इस बीच सूचना पर स्थानीय अंगारघाट पुलिस व जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में हादसा तब हुई जब समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली सवारी गाड़ी 63348 डाउन अंगारघाट स्टेशन पर आकर रुकी। इसके बाद आशंका है की मृतक ट्रेन से उतर कर पानी आदि पीने के लिए गया था। इसी बीच ट्रेन के खुलने पर वह चढ़ने का प्रयास किया इसी दौरान पैर फिसलने कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया। मामले में स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार राय ने बताया की मृतक की...