बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां ढाला के समीप एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। मनुआपुल पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार की रात 8.30 बजे महिला का क्षतविक्षत शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी कि जोकहां ढाला से दो सौ मीटर दक्षिण बेतिया की तरफ रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर दारोगा शिवनंदन सिंह को मौके पर भेजा गया था। शिव नंदन सिंह ने मौके पर छानबीन कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहां पर शव को सुरक्षित रखा गया है। मृतका की पहचान कराने के लिए शव मिलने की सूचना सभी थानों को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...