जौनपुर, नवम्बर 11 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मंधरपुर गांव इटहरा के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई। उम्र करीब 60 साल बतायी गई। स्टेशन अधीक्षक आरबी राम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आस पास के लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया है कि ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...