लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ। बाजार खाला क्षेत्र में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरे बुजुर्ग की मंगलवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घटना के समय वह कानपुर से वापस आ रहे थे। पीजीआई के तेलीबाग निवासी जयविंद प्रसाद (61) रविवार को ट्रेन से अपने परिचित के यहां कानपुर गए थे। जयविंद के बेटे देवेश ने बताया कि परिचित से मिलने के बाद वह सोमवार को ट्रेन से बाजार खाला में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर उतरते समय गिर गए थे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को मौत हो गई। वह प्राइवेट नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...