जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने दो किन्नर को ट्रेन से पकड़ा है। हालांकि दोनों किन्नर रेलवे अदालत में जुर्माना देकर रहा हो गए। लेकिन आरपीएफ में किन्नर का स्टेशन प्रवेश व ट्रेनों में घूमने पर अंकुश लगाने का अभियान जारी है। बताया जाता है कि, यात्रियों की शिकायत पर रेलवे में किन्नर के स्टेशन प्रवेश और ट्रेन पर चढ़ने पर रोक का आदेश कई बार हुआ है। आरपीएफ की सक्रियता बढ़ने से किन्नर छोटे स्टेशनों से ट्रेन पर चढ़कर टाटानगर और खड़गपुर, राउरकेला और पुरुलिया मार्ग पर चलते हैं। इधर, आरपीएफ ने ट्रेनों की महिला और दिव्यांग बोगी पर घूमने और ट्रेन की गेट पर बैठकर यात्रा करने के आरोप में भी कई युवाओं को पकड़कर रेलवे कोर्ट में पेश किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...