बगहा, मई 10 -- रेल यात्रियों की समुचित सुरक्षा समेत ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने व्यापक तैयारी की है। दोनों सुरक्षा बलों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में सभी ट्रेनों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पश्चिमी सीमा पर व्यापक पैमाने पर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। रेल को सॉफ्ट टारगेट माना जाता है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों से नियमित निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। इन निर्देशों का पालन करने के लिए रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान नियमित गस्त लगा रहे हैं। ऐसे में निगरानी को विशेष तवज्जो दिया जा रहा है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि खासकर रात्रि...