छपरा, जून 1 -- दाउदपुर(मांझी)। छपरा- सीवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला पर रविवार को डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस वैक्यूम के कारण करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन दाउदपुर 3 बजकर 37 पर पहुंची और 3 बजकर 52 पर पुनः छपरा के लिए प्रस्थान की। ट्रेन जैसे ही पूर्वी ढाला के समीप पहुंची कि ट्रेन पर सवार कुछ युवकों ने वैक्यूम कर उसे अचानक रोक दिया। इसके बाद ट्रेन के गार्ड, पायलट व यात्री तीनों परेशान हो गए। वहीं ट्रेन के रुकते हीं मौके का लाभ उठाकर कुछ यात्री नीचे उतरे और फरार हो गए। ट्रेन में सवार अन्य यात्री भीषण गर्मी में ट्रेन के रुकने से परेशान दिखे। करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन छपरा की ओर रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...