चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आज आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे देर से पहुंची इसको लेकर यात्रियों में गुस्सा फूट पड़ा। ऐसे ही कई महीनों से चक्रधरपुर और टाटानगर के बीच ट्रेनों के परिचालन में लेट लतीफी को लेकर यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी है। शनिवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस बीरबांस में घंटों खड़ी रहने के कारण यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। बताया जाता है कि आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का बीरबांस में इंजन में त्रुटि आ जाने के कारण ट्रेन कई घंटे तक स्टेशन में खड़ी रही। हालांकि मौजदा समय में चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर समय समय पर लाइन ब्लॉक की जा रही है जिसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन में कुछ देर हो रही है। शनिवार को आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस क...