मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर सोमवार की देर शाम अचानक अफरातफरी मच गयी। चलती ट्रेन से एक महिला शोर मचाने लगी। प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन पासिंग को तैनात आरपीएफ सिपाही ने ट्रेन को रोकवाया। फिर महिला शांत हुई और आरपीएफ को धन्यवाद देकर चली गयी। हुआ यूं कि देवरिया की नसीमा बेगम परिवार के साथ कोलकाता जा रही थी। शाम 6.11 बजे प्लेटफॉर्म एक पर पूर्वांचल एक्सप्रेस आयी। नसीमा का टिकट जेनरल श्रेणी का था। उसके पास एक वर्ष की बच्ची थी। वह और परिवार वाले बोगी में चढ़ गये और बच्ची बाहर रह गयी। इस बीच ट्रेन खुल गयी। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया। ट्रेन पासिंग में तैनात सिपाही अनिल कुमार चौधरी ने महिला की बात सुनी और वॉकीटॉकी से पूर्वांचल एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर से संपर्क किया और ट्रेन का रोकवाया। बच्ची क...