आगरा, दिसम्बर 8 -- आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ जितेन्द्र सिंह ने सराहनीय कार्य किया है। सात दिसंबर को ट्रेन के कोच सी-1 में दो लैपटॉप, पासपोर्ट एवं कुछ जरूरी कागजात लावारिस अवस्था में पाए गए। इसकी जानकारी मुख्य टिकट निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह को खातीपुरा स्टेशन पहुंचने पर मिली। उन्होंने तत्काल हैंड-हेल्ड टर्मिनल में नंबर सर्च कर कॉल किया। कॉल करने पर पता चला कि लावारिस सामान सक्षम जादौन का है, जिनका आरक्षण ईदगाह से खातीपुरा तक था। यात्री को खातीपुरा स्टेशन पर बुलाकर उनका खोया हुआ लैपटॉप, पासपोर्ट और कागजात सौंपे गए। सक्षम जादौन ने सामान पाकर खुशी जाहिर की और रेलवे का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...