प्रयागराज, जून 15 -- नैनी हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन मैनेजर और उसकी पत्नी को वहीं के एक कर्मचारी ने साथियों संग मिलकर पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। अर्रा नई बस्ती, विहार दक्षिणी, कानपुर नगर के रहने वाले गोपाल मिश्र नैनी कोतवाली क्षेत्र के चौरासी पुरम में पत्नी गौरी अवस्थाी के साथ रहते हैं। गोपाल मिश्र छिवकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मैनेजर पद पर तैनात हैं। आरोप है कि वही के कर्मचारी पंकज यादव और उसके कुछ साथियों ने किसी बात को लेकर गोपाल मिश्र की पिटाई कर दी। सूचना पर पत्नी गौरी अवस्थी वहां पर पहुंची और विरोध करने लगी तो पंकज यादव समेत अन्य ने उनके सा भी अभद्रता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...