लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के एसी कोच में सीट का क्लैंप टूट गया। गनीमत रही कि समय रहते यात्री संभल गया, उसे चोट नहीं आई। रेलवे के एक्स पर शिकायत में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के यात्री रूपेश ने बताया कि वह सेकेंड एसी कोच ए-2 में नई दिल्ली से हाजीपुर जा रहे थे। उन्हें सीट नंबर 05 एलॉट थी, जो कि साइड लोअर बर्थ थी। इसकी बैक सीट जब उन्होंने खोली तो उसका क्लैंप टूट गया, जिससे सीट असंतुलित हो गई। सीट पूरी तरह टूटने की आशंका के बीच उन्होंने सफर किया। ट्रेन के ऐशबाग स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने स्थानीय रेलवे प्रशासन से भी इसकी शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...