चंदौली, मार्च 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। स्पेशल गरीबरथ एक्सप्रेस में सवार 55 वर्षीय अधेड़ यात्री की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बिहार मुंगेर जिले के सोनडीहा तारापुर गांव निवासी 55 वर्षीय नीरज कुमार मध्य प्रदेश सतना स्थित निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह होली के मद्देनजर अपने रिस्तेदार पप्पू के साथ मध्य प्रदेश के सोगरिया से दानापुर जा रही डाउन की स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच संख्या जी-5 वर्थ संख्या 34 पर सवार होकर दानापुर जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही प्रयागराज से रवाना हुई। नीरज के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। इसकी सूचना सहयात्री पीडीडीयू कंट्रोल को दी। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार की सुबह आठ बजे पहुंचने के बाद लोको अस्पताल क...