गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ट्रेन में सफर करने के दौरान युवक की जेब काट ली गई। पर्स में 35 हजार रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से राजस्थान निवासी विक्रम कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह योगा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। इस दौरान वह शौचालस में गया,तब आकर देखा कि किसी ने जेब काट ली है। जेब में 35 हजार रुपये थे। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी7

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...