गाजीपुर, मई 29 -- दिलदारनगर। ट्रेनों में अपराध की रोकथाम करने के लिए मंगलवार की रात में स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में रात्रि में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अप डाउन की विभिन्न ट्रेनों, स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की गहन चेकिंग किया। सुरक्षा का जायजा लेकर यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने के लिए जन जागृति किया। भ्रमण के दौरान यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई वस्तु खाने पीने का सेवन नहीं करने के लिए यात्रियों से अपील करते हुए बताया कि यात्रा के दौरान अगर कोई सन्दिग्ध वस्तु, व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस हेल्पलाइन व जीआरपी आरपीएफ को सूचित करें। इस दौरान जमानियां सीओ रामकृष्ण तिवारी, आरपीएफ के प्रभारी महेंद्र प्रसा...