मथुरा, मार्च 12 -- हाथरस-मथुरा रेलवे लाइन पर युवक का ट्रेन से लटका हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है युवक स्टंट करने का प्रयास कर रहा था। मथुरा छावनी आरपीएफ ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक का वीडियो सोनई रेलवे स्टेशन के निकट का लग रहा है। युवक के लटक जाने पर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया है। ट्रेन के रुकने पर युवक गिर गया लेकिन फिर चढ़ गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह किस ट्रेन का मामला है। इस मामले में छावनी रेलवे स्टेशन आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...