मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। मऊ जंक्शन पर यात्रा के दौरान प्रतीक्षारत यात्री 26 वर्षीय बब्बन प्रसाद निवासी वैशाली बिहार की अचानक तबीयत खराब हो गया। पेट के दर्द के कारण वह छटपटाने लगा। यात्री की तबीयत खराब की सूचना पाते ही मुख्य टिकट निरीक्षक राम प्रभाव यादव चिकित्सकों के दल के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे की चिकित्सकीय टीम की प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...