फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- ट्रेन में यात्रा करते समय एक वृद्धा की बीमारी के चलते मौत हो गई। टूंडला जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पंजाब के मोहाली निवासी 63 वर्षीय हरदीप कौर पत्नी करनैल सिंह अपनी पुत्री बलवीर कौर के साथ टाटा नगर अपने बेटे महेंद्र सिंह के पास जा रही थी। वह जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार थी। रास्ते में अलीगढ़ के समीप उनकी हालत बिगड़ गई तथा टूंडला पहुंचने से पूर्व उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...