आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। ट्रेन से दिल्ली से घर लौट रहे युवक की यात्रा के दौरान मौत हो गई। ट्रेन के आजमगढ़ पहुंचने पर वह मृत मिला। जीआरपी की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव निवासी 32 वर्षीय लल्लन चार माह पूर्व रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली गया था। वह आजादपुर मंडी में पल्लेदारी करता था। उसकी मां सोती को चोट लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर वह कैफियात एक्सप्रेस से दिल्ली से घर लौट रहा था। गुरुवार की सुबह ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंची तो वह अपनी सीट पर मृत मिला। खबर पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास मिले मोबाइल से परिवार को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार और गांव के लोग मोर्चरी हाउस पहुंच...