कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान रेलवे पुलिस ने ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार, शराब की रोकथाम को लेकर शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 18626 एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर कोच की जांच के दौरान सीट के नीचे रखे दो पिट्ठू बैग संदिग्ध पाए गए। बैग के संबंध में यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी अपने होने की पुष्टि नहीं की। संदिग्ध बैग खोलने पर उसमें अवैध शराब की खेप मिली। बरामद शराब की कुल मात्रा 16,500 मिलीलीटर बताई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 20,500 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने जब्त शराब को विधि-सम्मत आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग को सुपुर्द...