बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- ट्रेन में मानपुर का मोबाइल चोर गिरफ्तार चोरी के चार एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा रेल थाने की पुलिस ने ट्रेन में एक मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी विनोद कुमार है, जो गया के मानपुर का निवासी है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्याययिक में प्रस्तुत कर दिया गया है। रेल थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि ट्रेन में पॉकेटमारी काफी बढ़ गयी है। इसी शिकायत पर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया। एक संदिग्ध युवक की तलाशी में र मोबाइल फोन मिला। शुरुआत में तो युवक सभी मोबाइल को अपना बता रहा था। लेकिन, जब मोबाइल का लॉक खोलने को कहा गया तो युवक सकते में आ गया। बाद में पूछताछ में युवक मोबाइल चोरी करने...