फरीदाबाद, जून 12 -- पलवल,संवाददाता। जीआरपी थाना अंतर्गत पलवल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला का लैपटॉप छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार हिसार आजाद नगर निवासी कामिनी नामक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गत 29 मई को ट्रेन में बैठकर उज्जैन से दिल्ली के लिए आ रही थी। जब वह पलवल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका लैपटॉप छीन लिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...