प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज। मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस से सफर के दौरान एक बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी हो गया। प्रयागराज जीआरपी एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है। नागपुर निवासी 62 वर्षीय संतोष सुधीर तापडीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वाराणसी से भुसावल के लिए मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस से सफर कर रहीं थी। इस दौरान किसी ने उनका पर्स गायब कर किया। पर्स में मोबाइल, छह हजार रुपये, दवाई, हेडफोन, चार्जर समेत अन्य सामान रखा था। सर्विलांस की मदद से जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...