उरई, नवम्बर 1 -- उरई। उधना स्पेशल ट्रेन से इलाज कराने सूरत जा रही बहन रास्ते से संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। जब भाई की गोविंदपुरी स्टेशन के समीप आंख खुली तो उसने बहन को गायब देखा। इससे भाई की हालत अचानक बिगड़ गई और रेल मदद एप के माध्यम से जानकारी दी गई। उरई में आरपीएफ ने गाड़ी को अटेंड कर उसे उतारा और आवयश्यक कार्रवाई की। आरपीएफ का कहना है कि पूछताछ में भाई ने बताया, कि फतेहपुर में ब्रेड खाने के बाद उसकी झपक लग गई। प्रयागराज के रहने वाले सुभांष शनिवार को 09042 उधमा स्पेशल से सूरत जाने के लिए प्रयागराज स्टेशन से सवार हुए। पूछताछ में आरपीएफ को भाई ने बताया कि बहन का सूरत में इलाज चलता है। वह उसे दिखाने के लिए ले जा रहे थे। फतेहपुर तक सब कुछ ठीक रहा। एसी बोगी बी 11में सवार भाई को रास्ते में झपक लग गई। जब कानपुर के बाद जब गोविंदपुरी में नी...