लखनऊ, मई 8 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने गुरुवार को ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाकर 27 बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ा। सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता व एसीएम मुकेश कुमार ने बताया कि लखनऊ लखीमपुर रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस और 55083 मैलानी डालीगंज सवारी गाड़ी में बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ हुई। लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशन पर भी टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों से 9,055 रुपये जुर्माना वसूला गया। यात्रियों को यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...