भागलपुर, सितम्बर 3 -- भागलपुर। सोमवार की शाम जमालपुर वाया भागलपुर से हावड़ा जा रही। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थर मारने की घटना मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस मामले में आरपीएफ की टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ट्रेन में पत्थर मारने मामले का एफआईआर दर्ज किया है। मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने चार घंटे से अधिक समय तक पंजवारा क्रॉसिंग समेत आस-पास के इलाकों में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर ट्रेन में पत्थर नहीं मारने, पत्थर मारने वालों की पहचान बताने और इस तरह की घटना को करने वाले लोगों को सचेत करने समेत एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जानकारी दिया। इस तरह के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने भी दोबारा नहीं होने की बात आरपीएफ की टीम से दोहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...