बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- घटना के वक्त ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी मौजूद नहीं थी। आमतौर पर रात में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) या जीआरपी की एस्कॉर्ट पार्टी तैनात रहती है, लेकिन शुक्रवार रात दानापुर-राजगीर पैसेंजर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने न सिर्फ यात्रियों के सामान लूटे, बल्कि विरोध करने पर हमला भी कर दिया। लापरवाही को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी है। पीड़ित परिवार ने भी जीआरपी से शिकायत में आरोप लगाया है कि अगर ट्रेन में सुरक्षा बल तैनात होते तो यह घटना नहीं होती। जीआरपी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस रूट पर रात के समय गश्ती बढ़ाई जाएगी और एस्कॉर्ट ड्यूटी की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्...