फरीदाबाद, फरवरी 14 -- पलवल, संवाददाता। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में जालंधर से नागपुर जा रही एक महिला का ट्रेन में पलवल स्टेशन के निकट चोरों ने पर्स चोरी कर लिया। महिला के पर्स में 35 हजार रुपए नकद सहित करीब 8 लाख से अधिक के आभूषण व मोबाइल रखा हुआ था। जीआरपी ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी चौकी प्रभारी ओम प्रकाश के अनुसार, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) नेताजी नगर निवासी विणय कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी पत्नी रेखा मेहता के साथ छत्तीशगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में जालंधर से नागपुर तक का सफर कर रहा था। सफर के दौरान उसकी पत्नी के पास एक लेडीज पर्स था। जिसमें एक मोबाइल फोन, डायमंड सोने के 12 ग्राम के कानों के टॉप्स 93 हजार 600 रुपए के, डायमंड सोने का गले का एक नेकलेस 25 ग्राम कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए, दो 20 ग्राम की अंगूठी डायमंड...