पटना, अप्रैल 21 -- आनंद बिहार से मालदा, पश्चिम बंगाल परिवार के साथ जा रहे एक युवक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मालदा के हरिशचन्दपुर निवासी मो. सादीक के 18 वर्षीय पुत्र रावेकुल के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उचित कानूनी प्रक्रिया में जुटी है। नहरूल अली ने बताया कि मुगलसराय पहुंचने पर भतीजे रावेकुल को उल्टी होने लगी। उन्होंने डायल 139 कर चिकित्सक की मदद मांगी। जब ट्रेन दानापुर स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी के साथ चिकित्सक की टीम पहुंची। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...