प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पर्स चोर ने गायब कर दिया। उस पर्स में न केवल गहने बल्कि सवा लाख रुपये कीमत का मोबाइल भी था। महाराजगंज निवासी रामशंकर निषाद ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि ट्रेन नंबर 19490 अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच ए वन में बेटी शिल्पी सहनी के साथ गोरखपुर से नागदा की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनकी बेटी का पर्स चोरी हो गया। जैसे ही ट्रेन छिवकी पहुंची तो पता चला कि उसका पर्स गायब है। पर्स में एक लाख 30 हजार और 33 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन थे। इसके अलावा सोने की चेन, कान का टॉप्स और कैश था। इसी तरह सुहेलदेव एक्सप्रेस में सफर के दौरान आजमगढ़ की छाया सिंह का पर्स किसी ने चोरी कर लिया। पर्स में एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी और बेटे की ...