समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर । समस्तीपुर प्लेटफॉर्म स्थित आरपीएफ पोस्ट को एक यात्री ने फोन कर सूचना दी कि ट्रेन संख्या 11062 में उनका बैग व एक बोरा छूट गया है। सूचना मिलते ही आरपीएफ उपनिरीक्षक श्यामसुंदर कुमार ने ऑन ड्यूटी आरक्षी अवधेश कुमार झा को सामान बरामद करने का निर्देश दिया। आरक्षी उक्त ट्रेन से सामान बरामद कर यात्री इश्तियाक मैनुद्दीन अंसारी को बुलाकर सौंप दिया गया। दो भटके बालकों को किया बरामद समस्तीपुर, हिसं। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से बुधवार की रात भटके दो नाबालिगों को आरपीएफ ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ के उपनिरीक्षक विवेक कुमार व श्याम सुन्दर कुमार आरक्षी संतोष कुमार के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने दो बच्चों को डरे सहमे अवस्था में देखा। पूछताछ करने पर बच्चे ने भटक कर स्टेशन पर ...