प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। विभूति एक्सप्रेस में एक यात्री का छूटा रुपयों का बैग मिलने पर रेलकर्मियों ने उसे सौंप दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि विभूति एक्सप्रेस के बी वन कोच में श्रवण पांडेय सफर कर रहे थे। 26 मई को रामबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर वह उतर गए। इस दौरान उनका हैंड बैग छूट गया, बैग में 22 हजार रुपये थे। थोड़ी देर बाद वह लौटे और सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील चौधरी को जानकारी दी। रेलकर्मियों की सतर्कता से बैग मिल गया। उन्होंने श्रवण पांडेय को बैग सौंप दिया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों की ईमानदारी की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...