बेगुसराय, जून 6 -- बेगूसराय। ट्रेन में चोरी का मामला यूपी के एक यात्री ने बेगूसराय रेल थाना में दर्ज कराया है। पीड़ित यात्री जामपुर उत्तर प्रदेश निवासी जनार्दन मौर्य ने दिये आवेदन में बताया है कि वह उधना-बरौनी एक्सप्रेस के एस-9 कोच में परिवार के साथ सफर कर रहा था। मोकामा जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद किसी ने उसकी पत्नी का पर्स गायब कर दिया। पर्स में मोबाइल के अलावा सोने की चेन, एक हजार रुपए और कई पहचान पत्र थे। रेल पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...