बेगुसराय, जुलाई 27 -- बेगूसराय। पटना से सहरसा जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में चोरी करते तीन बदमाश को पुलिस ने बेगूसराय स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। यह कारवाई आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर खड़ी हुई इस ट्रेन के यात्रियों द्वारा चोर-चोर चिल्लाने के बाद की गई। तीनों बदमाश को पुलिस ने तीन नम्बर प्लेटफार्म के आगे भाग रहे जंगल के पास से घेरकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान छोटी बलिया मिश्री टोला निवासी मो. दाउद का 27 वर्षीय पुत्र मो. कादिर, केशावे वार्ड 7 निवासी अवधेश साह के 24 वर्षीय पुत्र बाबू साह उर्फ छोटू एवं समस्तीपुर जिला के बेलारी वार्ड 13 निवासी स्व. शिवजी साह के 42 वर्षीय पुत्र मंगल साह के रुप में हुई है। इन बदमाशो के पास से पुलिस ने दो माबाईल और एक सोने का ढ़ोलना बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद क...