देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून। ऋषिकेश पहुंची हेमकुंड एक्सप्रेस में चेकिंग स्टाफ (सीआईटी) का टैब चोरी हो गया। अमृतपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह चार नवंबर को हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट चेकिंग के लिए कटरा रेलवे स्टेशन से योगनगरी रेलवे स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे। पांच नवंबर को जब ट्रेन हरिद्वार और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच थी, तब उन्होंने अपना टैब कोच ए-वन की सीट नंबर 25 के पास चार्जर पर लगाया और शौचालय गए। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटे और ट्रेन योगनगरी स्टेशन पर रुकी, तो उनका टैब गायब था। जीआरपी देहरादून देहरादून थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार चौहान ने बताया कि शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। अमृतपाल सिंह पंजाब के जालंधर जिले के गुरु गोविंद सिंह रेवेन्यू, सेकेंड फ्लोर, एचआईजी के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...