प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आंध्र प्रदेश से संगम घूमने आए श्रद्धालुओं के एक समूह में से एक महिला से ट्रेन में चढ़ने के दौरान सोने की चेन और अंगूठी किसी ने छीन ली। नंदयाल जिला निवासी बथुला शकुंतला के अनुसार वह रिश्तेदारों के साथ तीर्थयात्रा पर निकली थीं। प्रयागराज में जब वह यशवंतपुर एक्सप्रेस में चढ़ रही थीं, तभी किसी ने उनकी सोने की चेन और अंगूठी छीन ली तथा ट्रेन से कूदकर भाग निकला। महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की, जिसके बाद आंध्र प्रदेश में शिकायत दर्ज की गई और बाद में केस को प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...