प्रयागराज, मार्च 17 -- प्रयागराज। कामायनी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री का किसी ने मोबाइल गायब कर दिया। महाराष्ट्र निवासी विवेक कुमार हरिकांत ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज घूमने आया था। लौटने के दौरान कामायनी एक्सप्रेस में वह चढ़ रहा था। इस दौरान किसी ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया। भीड़ में पता नहीं चला कि किसी ने मोबाइल गायब किया। महाराष्ट्र पहुंचने के बाद उसने चोरी की की शिकायत की। अब प्रयागराज पुलिस मुकदमा दर्ज करके सर्विलांस से मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...