प्रयागराज, मार्च 13 -- प्रयागराज। मोबाइल चोर इतने सक्रिय हैं कि ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में भी चोरी कर ले रहे हैं। महाराष्ट्र निवासी लता सुधाकर शेटे ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि महाकुम्भ में स्नान करने के लिए वह परिवार के साथ प्रयागराज आई थी। लौटने के लिए काशी एक्सप्रेस में उसका आरक्षित टिकट था। इस दौरान जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ी कि किसी ने उसका पर्स में रखा मोबाइल गायब कर दिया। इस दौरान ट्रेन चल दी। मुम्बई पहुंचने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। मुम्बई पुलिस ने घटना स्थल प्रयागराज होने के कारण यह केस ट्रांसफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...