लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ। दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में कांवड़ियों से कोच अटेंडेंट ने अभद्रता की। इसकी शिकायत एक कावड़िया ने रेलवे के एक्स हैंडल पर की। साथ ही अटेंडेंट की ओर से की जा रही अभद्रता को लेकर वीडियो भी पोस्ट किया। कावड़ यात्रा से लौट रहे मोहित मोदनवाल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारी कांवड़ियों से अभद्रता कर रहे हैं। यात्री ने बताया कि एसी कोच का अटेंडेंट उन्हें बोगी से उतर कर दूसरी बोगी में जाने को कह रहा है। यात्री ने पोस्ट में कहा कि रेलवे की इस कार्यशैली से कांवड़ियों को असुविधा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...