जौनपुर, जुलाई 10 -- जंघई। जफराबाद रेल मार्ग स्थित जरौना रेलवे स्टेशन के आगे कटवार हॉल्ट स्टेशन पर बुधवार को चेन पुलिंग कर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले अज्ञात आधा दर्जन लोगों के के खिलाफ रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह की तहरीर पर गुरुवार को हुई। बुधवार की शाम करीब बजे जौनपुर से रायबरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था। जिससे डिब्बों में लगे शीशे टूट गए थे और यात्रा कर रहे कुछ यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। घबराए यात्री किसी तरह सीट के नीचे दुबक करखुद को सुरक्षित किए। जिससे कुछ समय के लिए उनमें असुरक्षा की भावना घर कर गई थी। इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेल महकमें ने कार्रवाई ...