देवघर, दिसम्बर 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर स्टेशन पर बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना गुरुवार सुबह की है। जख्मी की पहचान जामताड़ा जिले के नारायणपुर थानांतर्गत भागाबांध गांव निवासी 45 वर्षीय मुस्तकिम अंसारी, पिता- इस्माईल अंसारी के रूप में की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुस्तकिम सुबह में मेमू ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और रेलवे ट्रैक के नीचे चला गया। हादसे में उसका बाया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना की सूचना पर जा...