वाराणसी, मई 3 -- वाराणसी। उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) देवेंद्र कुमार और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) पंकज सिंह ने शुक्रवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। अफसरों ने स्टेशन यार्ड, ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नल व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई, यात्री सुविधा की हकीकत परखी। ट्रेन परिचालन के दौरान कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही सुरक्षा प्रक्रियाओं और सावधानियों का मूल्यांकन भी किया। दोनों अफसरों ने संरक्षा और सतर्कता को लेकर कर्मचारियों को हमेशा सजग रहने को कहा। इन्होंने पावर केबिन की कार्य प्रणाली देखी। इस अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा और अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी तथा कैट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...