देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड में दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पैदल ट्रेन पकड़ने जा रहे एक यात्री पर रविवार की रात हमला बोल कर 500 रुपये छीन लिए। इसके बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घायल का कोतवाली पुलिस ने उपचार कराया। सोमवार को पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाल बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया। देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शहर के उमानगर निवासी सर्वेश मिश्रा को रविवार की रात वाराणसी जाना था। इसलिए वह पैदल ही चौरीचौरा एक्सप्रेस पकड़ने के लिए देर रात रेलवे स्टेशन जा रहे थे, अभी वह सीसी रोड में दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज के समीप पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनके ऊपर हमला बोल दिया। साथ ही उनके पास मौजूद 500 रुपये छीन लिया और ...