बरेली, जून 24 -- मीरगंज, संवाददाता। सोमवार की रात में युवती अचानक ट्रेन की चपेट में नहीं आई थी। युवती आत्महत्या करने को ट्रेन नजदीक आने पर ट्रैक पर लेटी थी। जिससे ट्रेन से कट कर उसकी मौत हुई थी। शव ट्रेक में पड़े होने से गरीबरथ एक्सप्रेस एक घंटा खड़ी रही। सोमवार की रात 9.44 बजे मौर्यनगर एवं बंद क्रासिंग के बीच में महिला की पुरबिया एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ट्रेन के चालक ने ट्रेन नजदीक पहुंचने पर युवती के ट्रेक पर सिर रखकर लेटने की सूचना नगरिया सादात स्टेशन पर दी थी। रेल कर्मचारियों ने बताया ट्रेन से कटने पर युवती के शरीर के लोथड़े बीस मीटर एरिया में बिखर गए। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया घटना स्थल जीआरपी के क्षेत्र में था। इसलिए शव जीआरपी उठाकर ले गई थी। जीआरपी ही उसका पोस्टमार्टम करायेगी। उसका चेहरा और सिर बुरी तरह क्षत वि...