लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ। मानकनगर रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से कानपुर का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके दोनों पैरों में चोट आई है। उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कानपुर के विजय नगर निवासी 29 वर्षीय राहुल पाल रविवार को ट्रेन से लखनऊ आए थे। यहां मानकनगर रेलवे स्टेशन पर धीमी होते ही वह ट्रेन से उतरने लगे। तभी गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरपीएफ ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...