कौशाम्बी, मार्च 5 -- भरवारी क्षेत्र के रोही बाईपास के पास सोमवार रात एक युवक ट्रेन देख रेलवे ट्रैक पर लेट गया। इससे उसका शरीर दो धड़ों में बंट गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की ओर से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। 28 वर्षीय युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट और आसमानी जींस पहन रखी थी। ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था। ट्रेन देखते ही पटरी पर लेट गया। हादसे की आशंका से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाना ठीक नहीं समझा। ट्रेन चढ़ जाने की वजह से युवक का शव दो धड़ों में बंट गया। लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने भरवारी चौकी पुलिस को बुलाया। भरवारी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए शव की तस्व...