कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार शाम चलती ट्रेन से गिरकर महाराष्ट्र निवासी युवक की मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जीआरपी को बताया कि युवक दरवाजे पर खड़ा था। ट्रेन का झटका लगा तो ट्रैक पर गिरा और पहियों की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। युवक की जेब से मिले कागजात पर उसकी शिनाख्त अकोला, महाराष्ट्र निवासी 27 वर्षीय देवेंद्र मनोहर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। प्रथम दृष्टया परिजनों ने बताया कि वह महाकुंभ में स्नान को जा रहा था। सेंट्रल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से मंगलवार शाम प्रयागराज के लिए ट्रेन चली। इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे देवेंद्र मनोहर गिर गया। युवक की चीख और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के शोर मचाने पर सु...